धमतरी 27 अप्रैल 2025। धमतरी में सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले जवानों ने नक्सलियों द्वारा जंगल में डंप कर रखे बमों को बरामद किया है,जिसे बीडीएस की टीम ने डिफ्यूज कर दिया है,जिसका वीडियो भी सामने आया है।
गौरतलब है कि जिले के नक्सल प्राभावित इलाका खल्लारी थाना क्षेत्र के चमेंदा,साल्हेभाट के जंगलों में नक्सल गतिविधियों की जवानों को सूचना मिली थी,जिसके बाद डीआरजी और सीएएफ जवानों की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन निकले थे,उसी दौरान जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों द्वारा जंगल में डंप किए गए टिफिन बम, कुकर बम, पाइप बम सहित वॉकी,टॉकी और नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान जवानों ने बरामद किया है।
वहीं बरामद किए गए जिंदा बमों को बीडीएस की टीम ने डिफ्यूज कर दिया है,इस घटना के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है,वहीं लंबे अंतराल के बाद नक्सल गतिविधियों की हलचल से पुलिस अलर्ट हो गई है,उधर अज्ञात प्रतिबंधित माओवादियों के विरुद्ध थाना खल्लारी में धारा 04,05 विस्फोटक एक्ट 1908 कायमी कर विवेचना में लिया गया है।

CG – सर्चिंग के दौरान मिले बम को BDS की टीम ने किया डिफ्यूज, VIDEO आया सामने,जवानों के बहादुरी के आगे नक्सलियों का प्लान फेल…
Was this article helpful?
YesNo