कांकेर 22 नवंबर 2024। चारामा नगर के शीतला मंदिर वार्ड और ग्राम दरगाहन में भालुओं की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गत सप्ताह रात्रि के समय शीतला मंदिर वार्ड में दो भालू देखे जाने और बीती रात ग्राम दरगाहन में एक भालू की उपस्थिति की सूचना मिली है।
इस घटना की पुष्टि के बाद वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित ग्राम के सरपंच, पंच, और ग्राम पटेल से संपर्क किया। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें सुरक्षा उपायों की जानकारी दी और सतर्क रहने की सलाह दी।
सुरक्षा के उपाय और मुनादी की व्यवस्था
ग्रामीणों को वन्यजीवों से बचाव के उपाय जैसे समूह में रहना, अंधेरे में बाहर न निकलना, और अपने आसपास के इलाकों पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है। साथ ही, ग्राम कोटवार को निर्देश दिया गया है कि इस विषय पर विशेष रूप से संध्या समय मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया जाए।
वन विभाग की अपील
वन विभाग ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि यदि वे भालू को देखें तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें और खुद किसी भी स्थिति में उन्हें उकसाने या उनके करीब जाने का प्रयास न करें।
ग्रामीण इलाकों में वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियां मानव-वन्यजीव संघर्ष का संकेत देती हैं। विभाग ने इस समस्या से निपटने के लिए निगरानी बढ़ाने और संभावित खतरों से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।