फरसगांव। 04 अगस्त 2025। विजय साहू की रिपोर्ट
कोंडागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम झाटीबन (आलोर) में स्थित प्रसिद्ध लिंगेश्वरी माता गुफा इस वर्ष 03 सितंबर 2025, बुधवार को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेगी। यह पवित्र गुफा केवल वर्ष में एक बार भादो एकादशी के दिन ही भक्तों के लिए खोली जाती है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
यह निर्णय रविवार को मंदिर सेवा समिति की बैठक में लिया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी सोमवार दोपहर 1:30 बजे फरसगांव के रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी गई।
दर्शन के लिए बनाए गए हैं विशेष नियम
गुफा में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने इस बार भी दर्शन की प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए कुछ नियम निर्धारित किए हैं:
वीआईपी दर्शन: इस वर्ष भी वीआईपी दर्शन गुफा के बाहर से ही कराए जाएंगे। प्रत्येक वीआईपी दर्शनार्थी के साथ अधिकतम 5 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
मन्नत पूरी करने वाले भक्त: जिनकी मन्नतें पूरी हो चुकी हैं, वे केवल 3 लोगों के साथ निर्धारित स्थान से दर्शन कर सकेंगे।
नए दर्शनार्थी: पहली बार माता से मन्नत मांगने वाले भक्त गुफा के भीतर जाकर दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए कतार पूरी रात तक जारी रहेगी।
Live Cricket Info