रायगढ़:- जिले के तराईमाल स्थित NRVS प्लांट में आज एक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में अचानक धमाका हो गया, जिससे पूरे इलाके में तेज आवाज सुनाई दी और आग की ऊंची-ऊंची लपटें आसमान तक उठती नजर आईं।
धमाके के वक्त प्लांट में कई मजदूर काम कर रहे थे। अचानक हुए विस्फोट में कई मजदूर झुलस गए। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अभी तक घायलों की सही संख्या की जानकारी नहीं मिल पाई है।
हादसे के बाद प्लांट के अंदर भगदड़ मच गई। मजदूर अपनी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे। कुछ देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। प्लांट के आसपास रहने वाले लोगों में भी दहशत का माहौल है, क्योंकि आग की लपटें और धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्लांट प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। हादसे से पूरे इलाके में चिंता और डर का माहौल है।

रायगढ़ में बड़ा हादसा: तराईमाल स्थित NRVS प्लांट में ब्लास्ट फर्नेस फटा, कई मजदूर झुलसे – प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।