चारामा 10 अक्टूबर 2025:- वन परिक्षेत्र चारामा के अंतर्गत आने वाले पुरी गांव में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मकानों से अवैध रूप से संग्रहित की गई कीमती लकड़ी जब्त की है। यह तलाशी कार्रवाई उपवन मंडल अधिकारी जे.एस. मरावी के निर्देशन पर की गई।
पहली कार्रवाई भारत राम निषाद पिता सुखराम के घर में की गई, जहां वन विभाग की टीम ने सर्च वारंट के तहत छापेमारी की। तलाशी के दौरान टीम को मिश्रित प्रजाति की सागौन, खम्हार, साजा और बीजा की कुल 0.602 घन मीटर लकड़ी मिली। जब्त की गई लकड़ी का वास्तविक मूल्य ₹1,01,641 आंका गया है।
वही दूसरी कार्रवाई उसी गांव के अर्जुन पिता उदयराज साहू के घर में की गई, जहां से सागौन, सालिया और बीजा प्रजाति की 0.145 घन मीटर लकड़ी बरामद की गई। बरामद लकड़ी का अनुमानित बाजार मूल्य ₹25,000 बताया गया है।
दोनों मामलों में वन विभाग ने लकड़ी को मौके पर ही जब्त कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है। तलाशी अभियान में परिक्षेत्र अधिकारी कोरार भुनेश्वर प्रसाद, परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश जोशी सहित वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध लकड़ी तस्करी पर रोक लगाने के लिए की गई है और इस तरह की जांच आगे भी जारी रहेगी। वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध रूप से वन उपज का भंडारण न करें और वन संपदा की सुरक्षा में सहयोग करें।

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: एक ही ग्राम की दो जगहों पर मारा छापा, सागौन, खम्हार और साजा जैसी कीमती लकड़ियां जब्त
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।