कांकेर। जिले की पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में प्रतिबंधित टेबलेट और सीरप बेचने वाले दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित मंडल भानबेड़ा, भानुप्रतापपुर से और मोहम्मद अफताब उर्फ अल्ताफ खिलौड़ी संजयनगर, कांकेर हैं।
जानकारी के अनुसार आरोपी उड़ीसा, रांची और धमतरी से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां खरीदकर कांकेर में बेचने का काम करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से Paracetamol & Tramadol Hydrochloride टेबलेट, Corex T सीरप, Nitrosun 10 टेबलेट और Anyrex Plus सीरप जैसी नशीली दवाइयां बरामद की हैं।
पहले मामले में आरोपी रोहित मंडल ने रांची से दवाइयां लाकर कांकेर में बेचने की बात स्वीकार की, जबकि दूसरे मामले में मोहम्मद अफताब समेत अन्य युवकों ने उड़ीसा के एक मेडिकल स्टोर से दवाइयां लाकर शहर में बिक्री करने की योजना बनाई थी। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

कांकेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — नशीली दवाइयां बेचने वाले दो फरार आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।