बीजापुर: 06 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया है। बीजापुर के कुटरू मार्ग स्थित बेदरे में माओवादियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों से भरी गाड़ी को निशाना बनाया। इस हमले में अब तक 7 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 15 अन्य जवानों के शहीद होने की खबर है, जिसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। घायल जवानों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।
बताया जा रहा है कि माओवादी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही जवानों की गाड़ी उक्त मार्ग से गुजरी, माओवादियों ने IED विस्फोट कर गाड़ी को उड़ा दिया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पुलिस और सुरक्षा बल इस हमले के पीछे शामिल नक्सलियों की तलाश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री का बयान:
इस हमले को लेकर मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि सरकार इस तरह के कायरतापूर्ण हमलों का मुंहतोड़ जवाब देगी।