Wednesday, 8 January, 2025
Breaking News

BIG BREAKING : बीजापुर में नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में 7 जवान शहीद, कई जवान घायल।

बीजापुर: 06 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया है। बीजापुर के कुटरू मार्ग स्थित बेदरे में माओवादियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों से भरी गाड़ी को निशाना बनाया। इस हमले में अब तक 7 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 15 अन्य जवानों के शहीद होने की खबर है, जिसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। घायल जवानों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बताया जा रहा है कि माओवादी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही जवानों की गाड़ी उक्त मार्ग से गुजरी, माओवादियों ने IED विस्फोट कर गाड़ी को उड़ा दिया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

इन्हें भी पढ़े :  चारामा में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन, आयोजक घर घर जा कर रहे है आमंत्रण 

घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पुलिस और सुरक्षा बल इस हमले के पीछे शामिल नक्सलियों की तलाश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री का बयान:
इस हमले को लेकर मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि सरकार इस तरह के कायरतापूर्ण हमलों का मुंहतोड़ जवाब देगी।

About Surya Nevendra

सूर्या नेवेंद्र बस्तर एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल के संपादक एवं चीफ एडिटर हैं, जो छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरों और महत्वपूर्ण घटनाओं पर समाचार प्रदान करते हैं।

Suggested for you

BREAKING : बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, सुरक्षा बल का वाहन उड़ाया

बीजापुर, 06 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में माओवादियों ने एक बार …

पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के लीवर के 4 टुकडे, 5 पसली टूटी, सर पर 15 फ्रेक्चर, हार्ट फटा, गर्दन भी तोडी, डॉक्टरों ने कहा 12 साल में नहीं देखा ऐसा केस, रिपोर्ट तैयार करने में कांप रहे हाथ

दंतेवाडा, 6 जनवरी 2025 – बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्या मामले में एक बडा …