नारायणपुर, 10 सितंबर 2025 :- नारायणपुर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के बढ़ते दबाव और लगातार कैम्प स्थापित होने से और सरकार की मुख्यधारा नियम से प्रभावित होकर 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है
आत्मसमर्पण करने वालों में जनताना सरकार सदस्य, पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमांडर, पंचायत सरकार सदस्य और न्याय शाखा अध्यक्ष जैसे पदों पर रहे नक्सली शामिल हैं। हालांकि इन माओवादियों का पद ओहदे में छोटा होता है लेकिन नक्सलवाद को पोषित करने के लिए अहम किरदार निभाते है, नक्सलियों के लिए राशन, हथियार लाने,परिवाहन करने फोर्स की सूचना देने के लिए प्रमुखता से कार्य करते है,आसान भाषा में कहे तो ये नक्सलियों के लिए स्लीपरसेल के तरह कार्य करते है।
पुलिस ने आत्मसमर्पित सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधाएं भी दी जाएंगी।
इंट्रोगेशन के दौरान आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बताया कि शीर्ष माओवादी लीडर ही आदिवासियों के असली दुश्मन हैं। वे जल, जंगल और जमीन की रक्षा तथा समानता का झूठा सपना दिखाकर ग्रामीणों का शोषण करते हैं। महिला नक्सलियों के साथ संगठन में सबसे ज्यादा शारीरिक और मानसिक शोषण होता है।
एसपी रोबिनसन गुरिया ने बताया कि अबूझमाड़ के आदिवासियों को नक्सलवाद से बाहर निकालकर विकास और शांति की ओर ले जाना ही पुलिस का मुख्य उद्देश्य है।
वहीं आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि वर्ष 2025 में नक्सली संगठन को लगातार भारी नुकसान हुआ है और अब उनके पास हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
बताते चले कि अब तक 164 नक्सली कर चुके समर्पण गौरतलब है कि साल 2025 में अब तक 164 छोटे-बड़े नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
आत्मसमर्पित के नाम और पद –
(1) लच्छू पोड़ियाम उर्फ मानू पिता स्व0 मुंगडू उम्र 44 वर्ष जाति मुरिया
निवासी+पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
डुंगा जनताना सरकार सदस्य
(2) केसा पिता स्व0 फागू कुंजाम उम्र 38 वर्ष जाति माडिया
निवासी बेडमा पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
डुंगा पंचायत मिलिशिया सदस्य
(3) मुन्ना हेमला पिता लखमू उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया
निवासी बेडमा पंचायत डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
डुंगा पंचायत सरकार सदस्य
(4) वंजा मोहंदा पिता पाण्डू उम्र 40 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / भामरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत जनताना पूर्व सरकार अध्यक्ष वर्तमान जनताना सरकार सदस्य
(5) जुरू पल्लो पिता टोक्का उम्र 36 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत जनताना सरकार सदस्य
(6) मासू मोहंदा पिता वंजा उम्र 43 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / नदीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत जनताना सरकार सदस्य
(7) लालू पोयाम पिता लखमा उम्र 35 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत जनताना सरकार सदस्य न्याय शाखा अध्यक्ष
(8) रैनू मोहंदा पिता गोर्रा उम्र 32 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत जनताना सरकार सदस्य /आर्थिक शाखा अध्यक्ष
(9) जुरूराम मोहंदा पिता कोरंगे उम्र 33 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / नदीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत मिलिशिया कमाण्डर
(10) बुधराम मोहंदा पिता कोहला उम्र 29 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / नदीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर
(11) चिन्ना मंजी पिता पकरी उम्र 34 वर्ष जाति माड़िया
निवासी +पंचायत लंका / भोमरापारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य
(12) कुम्मा मंजी पिता मासा उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य
(13) बोदी मोहंदा पिता धोबा उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य
(14) बिरजू मोहंदा पिता चैतू उम्र 38 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / नदीपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य
(15) बुधु मज्जी पिता मासा उम्र 33 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य
(16) कोसा मोहंदा पिता बुरता उम्र 29 वर्ष जाति माड़िया
निवासी + पंचायत लंका / घोटूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर
लंका पंचायत मिलिशिया सदस्य

CG अबूझमाड़ से बड़ी खबर:-16 नक्सलियों ने डाले हथियार, सरकार की मुख्यधारा से जुड़ने का लिया संकल्प
Was this article helpful?
YesNo