Monday, 23 December, 2024

कांकेर के खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका: छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप 2024-25 के लिए ट्रायल 18 नवंबर को

कांकेर। कांकेर जिला कबड्डी संघ द्वारा आगामी 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप 2024-25 में भाग लेने के लिए जिले के अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। यह ट्रायल 18 नवंबर 2024 (सोमवार) को कोरर के हाई स्कूल मैदान में सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। चयन प्रक्रिया के नियम और शर्तें 1. वजन सीमा: बालक वर्ग: 75 किलोग्राम से अधिक नहीं।बालिका वर्ग: 65 किलोग्राम से अधिक नहीं। 2. आयु सीमा: खिलाड़ियों की जन्मतिथि 31 दिसंबर 2004 या उसके बाद की होनी चाहिए 3. दस्तावेज़ अनिवार्य हैं: आधार कार्ड,बोर्ड परीक्षा की मूल अंकसूची और उसकी एक फोटो कॉपी। एक पासपोर्ट साइज का फोटो।4. पंजीयन शुल्क: व्यक्तिगत पंजीयन ₹50,टीम पंजीयन: ₹300।
जिन खिलाड़ियों का पंजीयन नहीं हुआ है, वे ट्रायल स्थल पर ही पंजीकरण करवा सकते हैं। कांकेर जिला कबड्डी संघ ने जिले के सभी योग्य खिलाड़ियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर कांकेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्हें भी पढ़े :  सड़क परिवहन मंत्री गडकरी को नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन ने NH बायपास के लिए लिखा पत्र

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …