धमतरी 14, सितंबर 2025।भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने आज जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से अपने भाषण में ये संकेत दिया था कि जल्द ही ऐसे सुधार लाए जाएंगे जिससे देश की 140 करोड़ जनता के जीवन में प्रत्यक्ष बदलाव आयेगा। उसके एक माह के अंदर ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी में क्रांतिकारी सुधार करते हुए विभिन्न प्रकार के टैक्स स्लैब को समाप्त करते हुए प्रमुख रूप से केवल 2 टैक्स स्लैब रखने का निर्णय लिया और अधिकांश जीवन उपयोगी वस्तुओं और सेवाओं को जीएसटी करों से मुक्त करने की घोषणा की। जीएसटी में लाए गए इस सुधार से प्रत्येक परिवार को कम से कम 50000 रुपयों की बचत होगी। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 17 प्रकार के कर और 13 प्रकार के सेस लागू थे। आयकर की दर की अधिकतम सीमा भी एक समय 97.5 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। पिछले वर्ष आयकर में क्रांतिकारी बदलाव लाते हुए मोदी सरकार ने 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री किया। सुधार की इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष जीएसटी की दरों में बड़ी राहत देते हुए चार के बदले 2 टैक्स स्लैब रखने तथा अधिकांश उपयोगी वस्तुओं को करमुक्त करने का निर्णय लिया।
*90 प्रतिशत सामान सस्ते हुए*
व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, स्टेशनरी इत्यादि को करमुक्त किया गया। दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे खाद्य सामग्री, कृषि उपकरण, खाद, दवाई, ट्रैक्टर, कलपुर्जे, टीवी, फ्रिज, एसी सहित इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑटोमोबाइल, छोटे एवं मध्यम दुपहिया एवं चार पहिया वाहन, कमर्शियल वाहन इत्यादि के करों में 10 प्रतिशत से भी अधिक की भारी कटौती की गई। तेंदूपत्ता और लघु वनोपज की प्रोसेसिंग मशीनों की जीएसटी दरों में भी कमी की गई जिसका लाभ तेंदूपत्ता संग्राहकों एवं वन समितियों को होगा। श्री बैस ने कहा कि इन सभी विषयों को लेकर भाजपा व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएगी। इसके लिए जिले एवं मंडल स्तर पर टीम बनाई गई है जिसके माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम चलाए जायेंगे। इन कार्यक्रमों के लिए कविंद्र जैन को जिला संयोजक बनाया गया है तथा जिले की टीम में जिला उपाध्यक्ष विजय यदु, किसान मोर्चा जिला महामंत्री रोहिताश मिश्रा, भखारा मंडल महामंत्री एवन साहू जिले की टीम में शामिल हैं।
*शासकीय एवं निजी संस्थाओं से बड़ी संख्या में धन्यवाद प्रस्ताव भेजे जाएंगे*
कार्यक्रम के जिला संयोजक कविंद्र जैन ने कहा कि जीएसटी में सुधारों से व्यापारी, उपभोक्ता एवं आम नागरिक को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा जिससे सभी उत्साहित हैं। विभिन्न नगरीय निकायों, पंचायतों, शैक्षणिक संस्थाएं, साख सहकारी समितियों सहित अन्य शासकीय संस्थाओं तथा चेंबर, व्यापारी संगठन, तथा अनेक निजी संस्थाएं, एनजीओ इत्यादि से बड़ी संख्या में धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री कार्यालय भेजे जाने की तैयारी है।
*भाजपा जीएसटी सुधारों को लेकर विधानसभा स्तर पर सम्मेलन करेगी*
श्री जैन ने आगे कहा कि जीएसटी सुधार 2.0 को आम जनता तक प्रचारित और प्रसारित करने के लिए भाजपा की राष्ट्रीय स्तर से लेकर मंडल स्तर तक टोलियां बनाई गई है। विगत शनिवार को इस अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रदेश एवं जिले की टोली को कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताई। भाजपा के कार्यकर्ता अधिक से अधिक व्यक्तियों तथा संस्थाओं से मिलकर इन सुधारों की जानकारी देंगे इस संबंध में अपनी राय प्रस्ताव के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय प्रेषित करने का आग्रह करेंगे। विधानसभा स्तर पर इसे लेकर सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे। मीडिया, सोशल मीडिया, होर्डिंग्स एवं पैम्फलेट के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा।

धमतरी : जीएसटी सुधार 2.0 को लेकर भाजपा करेगी व्यापक जनसंपर्क – प्रकाश बैस,विधानसभा स्तर पर सम्मेलन एवं बड़ी संख्या में धन्यवाद प्रस्ताव भेजे जायेंगे – कविंद्र जैन
Was this article helpful?
YesNo