Plasfy-GraphicsDesigner

चारामा नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद पर भाजपा की अंजू धर्मेंद्र सोनकर विजयी

चारामा, 15 मार्च 2025। नगर पंचायत चारामा में शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया नगर पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस चुनाव में दो उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की—भाजपा की अंजू धर्मेंद्र सोनकर और कांग्रेस की मंजू सुभाष सोनकर।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष और पार्षदों ने मतदान किया, जिसमें भाजपा की अंजू धर्मेंद्र सोनकर को 09 मत मिले, जबकि कांग्रेस की मंजू सुभाष सोनकर को 07 मत प्राप्त हुए। वहीं, 01 मत को अमान्य घोषित कर दिया गया। मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी अंजू धर्मेंद्र सोनकर को विजयी घोषित किया गया।

निर्वाचन परिणाम घोषित होने के बाद अंजू धर्मेंद्र सोनकर ने सभी पार्षदों और समर्थकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने नगर के विकास और जनता की भलाई के लिए समर्पित होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। इस चुनाव परिणाम के साथ नगर पंचायत में भाजपा की स्थिति और मजबूत हुई है, वहीं कांग्रेस को निराशा हाथ लगी।

वही चर्चा का विषय यह है की कांग्रेस का ऐसा कौन सा सदस्य है जो डबल वोट डालकर अपने वोट को निरस्त कराने को भूमिका निभाया है।

mahajan printers

About Surya Nevendra

Check Also

सड़क सुरक्षा को लेकर चारामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू की अपील, थाना प्रभारी ने मवेशियों को सड़क से हटाया

Follow Us चारामा 12 मार्च 2025। नवपदस्थ थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने नगरवासियों से अपील …