कोंडागांव :- ब्राह्मण समाज कोंडागांव के द्वारा दीपावली क़े पश्चात अपनी दीपावली की खुशियों को बांटने के लिए एवं वरिष्ठ सदस्यों के आशीर्वाद एवं अनुजो क़े स्नेह के लिए दीपावली मिलन कार्यक्रम शनिवार को ब्राह्मण समाज के भवन में किया गया..|
जिसमें ब्राह्मण समाज के सभी सदस्यों के सुखमय जीवन के लिए सुंदरकांड का वाचन करते हुये पूरी भक्ति भावना से भगवान राम का सुमिरन किया गया..|
उल्लेखनीय है कि समाज क़े सभी सदस्यों के द्वारा अपनी खुशियों को बांटने के लिए सभी अपने घर से मिष्ठान लेकर आये थे जिसे एक दूसरे को बाटते हुए आपस में मिठास बांटा..|
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, गोपाल दीक्षित, पवन झा, बी पी पाण्डेय,आर सी पाण्डेय, राम सहोदर मिश्रा, सौरव उपाध्याय,अंकित मिश्रा, राजेश शुक्ला, अमरेश झा, डॉ एस क़े दुबे एवं केशकाल से रश्मि अग्निहोत्री, चिराग उपाध्याय, संगीता अग्निहोत्री,सुनीता अग्निहोत्री एवं ब्राहमण समाज के सभी सम्मानीय सदस्य उपस्थित रहे..|

ब्राह्मण समाज कोंडागांव ने हर्सोल्लास से मनाया दीपावली मिलन समारोह
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।