बीजापुर, 09 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि अब तक 31 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।
सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में कई वांछित कमांडर भी शामिल हैं, जिन पर 15 लाख रुपये से अधिक के इनाम घोषित थे। यह मुठभेड़ इंद्रावती नेशनल पार्क के अबूझमाड़ जंगलों के विभिन्न इलाकों में तड़के से जारी है।
सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी तेज कर दी है और अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है। डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के संयुक्त अभियान में बड़ी संख्या में नक्सलियों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।
Live Cricket Info