गरियाबंद। छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर स्थित बोडेन थाना क्षेत्र के छातापानी जंगल में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआरपीएफ और डीवीएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
बरामद सामग्री में एक देशी बंदूक, 24 नग देशी बंदूक की गोलियां, बारूद और कई डेटोनेटर शामिल हैं। सुरक्षाबलों का मानना है कि नक्सली किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे, लेकिन समय रहते सुरक्षा जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
सूत्रों के अनुसार, नक्सली इन हथियारों और विस्फोटकों का उपयोग सुरक्षाबलों पर हमला करने या किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए करने वाले थे। हालांकि, जवानों की सतर्कता और इलाके में लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के चलते उनका यह प्लान नाकाम हो गया।
इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी ओड़िशा के नुआपाड़ा जिले के एसपी जी. आर. राघवेंद्र ने दी है। उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों का सघन अभियान लगातार जारी है, ताकि नक्सली गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।
Live Cricket Info