दुर्ग 11 जनवरी 2025। दुर्ग रेलवे स्टेशन के आउटर यार्ड में खड़ी एक ट्रेन के एसी कोच में सोमवार सुबह भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग की सूचना मिलते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया। ट्रेन गुड्स शेड में खड़ी थी, जहां एसी कोच में आग लगने के बाद धुआं तेजी से फैल गया।
स्थानीय अधिकारियों और रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने के बाद एसी कोच से काले धुएं का गुबार उठता दिखा, जिससे यार्ड में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह है कि ट्रेन में उस समय कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।