नारायणपुर/ दंतेवाड़ा 12 दिसंबर 2024 । पूर्वी बस्तर डिवीजन और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। अबूझमाड़ क्षेत्र के ओरक्षा ब्लॉक के रेकावाया और हितुल के घने जंगलों में आज सुबह 3 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
मुठभेड़ में अब तक 7 वर्दीधारी नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। यह ऑपरेशन चार जिलों की सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें CRPF, DRG और STF के जवान शामिल हैं।