बीजापुर। नेशनल पार्क इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान कल रात सर्चिंग ऑपरेशन के लिए निकले थे, जब बन्देपारा और कोरणजेड के जंगलों में नक्सलियों से उनका सामना हुआ।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने जानकारी दी है कि अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मुठभेड़ स्थल से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। मद्देड थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ सुबह से रुक-रुककर जारी रही।
एसपी ने बताया कि डीआरजी की टीम को सटीक सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया। घटनास्थल पर सुरक्षा बलों ने स्थिति को काबू में रखा और मुठभेड़ के दौरान कोई पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। ऑपरेशन अभी जारी है, और क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
