बालोद 16 अक्टूबर 2025:- बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्वास्थ्य विभाग में रिश्वतखोरी का मामला पकड़ा गया है। एसीबी की टीम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कार्यरत दो बाबुओं को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सहायक ग्रेड-2 युगल किशोर साहू और सुरेंद्र कुमार सोनकर शामिल हैं। दोनों ने एक वाहन चालक से उसकी सर्विस बुक सत्यापन और एरियर भुगतान के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी रायपुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और दोनों कर्मचारियों को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसीबी की आगे की कार्रवाई जारी है।

घूसखोरी का भांडाफोड,स्वस्थ विभाग के दो कर्मचारिय ने सर्विस बुक सत्यापन के लिए मांगे 50 हजार, एसीबी ने दी दबिश, दोनों कर्मचारी गिरफ्तार
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।