कांकेर। छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती स्थापना वर्ष के अवसर पर पी एम श्री शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कांकेर के खेल मैदान में आयोजित राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में विकासखंड चारामा के आदिवासी कन्या आश्रम पंडरीपानी और प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास चारामा की छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
कन्या आश्रम पंडरीपानी की बच्चियों ने “बस्तरिया जावा जाव” गीत पर अपनी प्रस्तुति दी, वहीं छात्रावास की छात्राओं ने “झुमुक साय रे रेला” बस्तरिया गीत पर शानदार प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि सांसद भोजराज नाग और कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक आशाराम नेताम ने नन्ही बच्चियों और छात्राओं की प्रस्तुति की जमकर प्रशंसा की और उन्हें प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर उत्साहवर्धन किया।
कन्या आश्रम की अधीक्षिका नीलम रानी बहपगरिया और छात्रावास की अधीक्षिका संगीता मेश्राम ने बच्चियों को नृत्य में मार्गदर्शन दिया। आदिवासी विभाग की सहायक आयुक्त जया मनु ने भी सभी की प्रस्तुति की सराहना की और बताया कि आश्रम एवं छात्रावास में बच्चों के शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास के लिए इस तरह के मंच प्रदान किए जाते हैं।प्रभारी मण्डल संयोजक कपिल भट्ट, छात्रावास अधीक्षक जयुष चंद्राकर और गीत विश्वकर्मा ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
