कांकेर /चारामा :- ग्राम रातेसरा में नेशनल हाईवे 30 पर एक सोयाबीन से भरी ट्रक देर रात पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। ट्रक पलटने से चालक को गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए चारामा अस्पताल लाया गया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा रात के करीब 12 के आस पास का बताया जा रहा है। हादसे के कारण सड़क किनारे लगा बिजली का ट्रांसफार्मर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे पूरे इलाके में रातभर बिजली सप्लाई ठप रही।
ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी चलाते वक्त उसे झपकी आ गई थी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

तेज रफ्तार का कहर, सोयाबीन से भरी ट्रक पल्टी, ट्रक की टक्कर से टूटा बिजली ट्रांसफार्मर, चालक सुरक्षित,,
Was this article helpful?
YesNo