धमतरी 25 सितम्बर 2025। धमतरी से एक भीषण सड़क दुर्घटना की ख़बर आ रही है,बताया जा रहा है कि यहां डीआरडी कंपनी की यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई,हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई थी, इस घटना में कई यात्रियों की घायल होने ख़बर है जिसमें से एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक घटना केरेगांव थाना इलाके की अब से कुछ देर पहले करीब 12 :30 क बजे की बताई जा रही है,जहां यात्रियों से भरी डीआरडी बस धमतरी से नगरी की तरफ जा रही थी,उसी दौरान स्टेट हाइवे में खड़ादाह गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई,इस हादसे में कुछ यात्री घायल बताए जा रहे है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना के समय बस में करीब 15 से 20 लोग सवार थे,इधर हादसे की सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भेजवाया,फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई शूरू कर मामले की जांच में जुट गई है।

CG – ब्रेकिंग : स्टेट हाइवे में बड़ा हादसा,यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी,मौके पर पुलिस की टीम…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।