चारामा, 13 अक्टूबर 2025 — चारामा पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 9 बैलों को छुड़ाया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी पिकअप वाहन सीजी 19 BU 5139 में बैलों को निर्दयता पूर्वक बिना चारा-पानी के भरकर ग्राम भर्तीटोला से आंध्र प्रदेश के बूचड़खाने के लिए ले जा रहे थे।
बताते चले कि नगर पार्षद उत्तम साहू ने बताया कि रात में नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन देखकर उन्होंने उसमें मवेशी देखे। इसके बाद पार्षद और हिंदू संगठन के सदस्यों ने वाहन का पीछा किया और रोककर पूछताछ की। जब वाहन में सवार लोगों ने गोलमोल जवाब दिए, तो पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने वाहन को जब्त कर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1) (घ) एवं छत्तीसगढ़ पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 6 और 10 के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं — मनराखन नेताम , सियाराम कोर्राम , गेंदालाल मंडावी और यादराम साहू । सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हाईवे पर पकड़ी गई मवेशी तस्करी: चार आरोपी गिरफ्तार, मवेशियों को आंध्र प्रदेश के बूचड़खाने ले जा रहे थे तस्कर
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।