गरियाबंद/धमतरी : 8 दिसम्बर 2025। पैंगोलिन यानी सालखपरी तस्करी कर रहे दो लोगों को वन विभाग की टीम धर दबोचा है, विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि वन मंत्री केदार कश्यप,अरुण पांडेय प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर छत्तीसगढ़, श्रीमति सतोविशा समाजदार गुख्य वनसंरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर छत्तीसगढ़ एवं वरुण जैन उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद छत्तीसगढ़ के गार्गदर्शन में वाईल्ड लाईफ जस्टीस कमीशन इंडिया से प्राप्त सूचना के आधार पर एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद और वनमंडल नवरंगपुर (उड़ीसा) स्टॉफ के साथ संयुक्त रुप से टीम गठित किया।
बताया गया कि बीते कल यानी रविवार 7 दिसम्बर 2025 को उमरकोट से लगे ढोर्रा और सिगलीगोदरा के बीच 02 व्यक्ति को 01 नग जिंदा पेंगोलिन (सालखपरी) के साथ अवैध तस्करी करते हुए पकड़ा गया,पूछताछ से आरोपी (1) गोपाल पिता लुच्,उम्र 42 वर्ष,जाति हरिजन, ग्राम-सिमलीगोदरा (उड़ीसा) (2) मनोज पिता नांदो उम्र 30 वर्ष, जाति हरिजन, ग्राम मलकीगुड़ा (उड़ीसा) के निवासी होना बताया, आरोपियों से 01 नग 10 इंच लम्बा 9 कि.ग्रा. वजन का जिंदा पेंगोलिन (सालखपरी), 01 नग मोटर सायकल (स्कूटी) उड़ीसा स्टॉफ के द्वारा जप्त कर जप्तीनामा तैयार किया गया,वहीं दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध कायम कर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा के तहत गिरफ्तार कर आज 08 12.2025 को दोनों आरोपियों को उमरकोट न्यायालय में पेश किया जावेगा,प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में गरियाबंद पुलिस साइबर सेल प्रभारी सतीश यादव, सहायक राचालक उदंती/नोडल एन्टीपोचिंग गोपाल कश्यप, सहायक संचालक सीतानदी भोपाल सिंह राजपूत, वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती चन्द्रबली ध्रुव, विजय खूंटे एवं एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद और वाईल्ड लाईफ जस्टीस कमीशन इंडिया एवं वनमंडल नवरंगपुर (उड़ीसा) स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

CG – जिंदा पैंगोलिन के साथ 2 आरोपी अरेस्ट,स्कूटी से कर रहे थे सालखपरी की तस्करी,तभी पहुंच गई वन विभाग की टीम,और फिर…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।