Monday, 23 December, 2024

CG – 2 पटवारी सस्पेंड : कार्य में लापरवाही के चलते दो पटवारियों पर गिरी निलंबन की गाज,शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई…

गौरेला पेंड्रा मरवाही 10 नवंबर 2024। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,अलग-अलग जारी आदेश में कहा गया है कि तहसील पेण्ड्रारोड से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण संजय कुमार पाण्डेय पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, प्रस्तुत जवाब संतोष जनक एवं समाधान कारक नहीं पाया गया, बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी कार्यों में प्रगति नहीं लाया गया एवं पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरती गई है जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण का स्पष्ट उलंघन है, अतः पटवारी संजय कुमार पाण्डेय, ह.नं. 21,22 तहसील पंण्ड्रारोड को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत् तत्काल प्रभाव से एतद् द्वारा निलंबित किया जाता है,निलंबन अवधि में संजय कुमार पाण्डेय पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय पेण्ड्रारोड में नियत किया जाता है, निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

इन्हें भी पढ़े :  धान खरीदी बाधित: किसानों की मुश्किलें बढ़ीं, समाधान की आस

इसी तरह तहसील प्रेण्ड्रारोड से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण विनोद कुमार जगत पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, प्रस्तुत जवाब संतोष जनक एवं समाधान कारक नहीं पाया गया। बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी कार्यों में प्रगति नहीं लाया गया एवं पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरती गई है जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण का स्पष्ट उलंघन है,अतः पटवारी विनोद कुमार जगत, ह.नं. 19,20 तहसील पेण्ड्रारोड को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत् तत्काल प्रभाव से एतद् द्वारा निलंबित किया जाता है,निलंबन अवधि में विनोद कुमार जगत पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय पेण्ड्रारोड में नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …