नारायणपुर 19 अक्टूबर 2024।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया है,जिसके चपेट में आने आईटीबीपी के दो जवानों के घायल होने की खबर है, दोनों घायल जवानों एयर लिफ्ट करने की जानकारी मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर, सुरक्षाबल के जवान नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे,जहां से वापस लौटने के दौरान अबूझमाड़ क्षेत्र के मोहंदी के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया जिसके चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए,जिन्हें मौके से एयर लिफ्ट किया जा रहा है।
एसपी प्रभात झा ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है,जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट की घटना के बाद से इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।