बलरामपुर 29 अप्रैल 2025।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत पर ही दर्दनाक मौत हो गयी,बताया जा रहा है कि बाईक सवार तीनों युवक ऑर्केस्ट्रा देखकर वापस लौट रहे थे,उसी दौरान बाइक पेंडारी गांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, हादसे में बाइक सवार तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई, इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरु कर जांच में जुट गई है, इस घटना से पूरे क्षेत्र मातम पसर गया वहीं परिजनों को रो, रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक घटना वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र की है, जहां वाड्रफनगर निवासी तीन दोस्त बाईक में सवार होकर पेंडारी गांव में अर्केस्टा देखने गए थे, जहां तड़के वापस घर लौट रहे थे, उसी दौरान दौरान उनकी तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे बाईक के परखच्चे उड़ गए, वहीं इस भीषण सड़क दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही जान चली गई।
बताया जा रहा है कि सुबह उस रास्ते से होकर गुजर रहे लोगों ने सड़क हादसे का शिकार हुए युवकों और बाईक को देखा, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और आगे की कार्रवाई शुरु कर मामले की जांच शुरु कर दी है, वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छाया हुआ है, पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

*CG – 3 दोस्तों की मौत : भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, आर्केस्ट्रा देखकर घर लौटने के दौरान बाईक पेड़ से टकराई…
Was this article helpful?
YesNo