धमतरी 2 दिसंबर 2025। धमतरी से आठवीं क्लास के एक छात्र के सुसाइड करने का मामला सामने आया है,इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है कि आखिर कौन से ऐसी वजह रही होगी कि इतने छोटे से उम्र में छात्र ने खुदकुशी जैसे आत्मघाती कदम उठा लिया, बताया जा रहा है कि जल विहार गली नंबर 7 में निवासरत कक्षा आठवीं के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली,घर में वह अकेला था, परिवार शादी समारोह में गया हुआ था, फिलहाल सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
पुलिस ने बताया कि गजेंद्र कुमार साहू जल विहार कॉलोनी गली नंबर 7 में अपने मौसी मौसा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था,6 महीना पहले ही वह आया था.. उसके परिवार कसडोल में रहते हैं, मौसी के परिवार शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे, यह घर में अकेला था,तभी सोमवार की रात उसने फांसी लगा ली.. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है,शव पंचनामा के बाद वरदान एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
इस घटना के बाद से परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है, लोग सकते में है, गौरतलब है कि एक दिन पूर्व दुगली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कक्षा आठवीं की छात्रा ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली थी,अब फिर से आठवीं के ही छात्र ने आत्महत्या कर ली।

CG – 8 वीं के छात्र ने किया सुसाइड, घर में फांसी लगाकर दे दी जान, कसडोल से आया था धमतरी…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।