Sunday, 22 December, 2024

CG – ACCIDENT BREKING : सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत, ट्रक के पीछे घुसी कार और फिर,जांच में जुटी पुलिस…

धमतरी 22 दिसंबर 2024 धमतरी में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि यहां 21- 22 दिसंबर की दरमियानी रात नगर पंचायत भखारा में दर्दनाक घटना हुई है…चलते ट्रक के पीछे कार घुस गई इस हादसे में बोरझरा निवासी दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है।दोनों को जिला अस्पताल लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार – रविवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे रायपुर की तरफ से ट्रक क्रमांक सीजी 13 AG 7236 भखारा की ओर आ रही थी। उसके पीछे indica कार क्रमांक CG04 HB 4953 भी आ रही थी। भखारा घुसते ही कोलियारी मोड़ के पास ट्रक के पीछे कार घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के नीचे कार का बड़ा हिस्सा ट्रक में घुस गया था। जिसमें कार सवार दो लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में ग्राम बोरझरा निवासी धनराज साहू 22 वर्ष पिता रेवत राम साहू और दूसरा लिकेश उर्फ लक्की 17 वर्ष पिता डमेश साहू है।लक्की कक्षा दसवीं का छात्र था। परिजनों ने बताया कि दोनों नया रायपुर ऊपरवारा रिश्तेदार के घर गए थे जहां से वह वापस लौट रहे थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्हें भी पढ़े :  CG - आरक्षक सस्पेंड : लोगों से मारपीट करने वाला कांस्टेबल निलंबित,VIDEO वायरल होने के बाद SP ने की कार्रवाई...

इस संबंध में भखारा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि ट्रक और कार दोनों एक ही तरफ से भखारा की ओर आ रहे थे। तभी कोलियरी मोड़ के पास यह आशंका है कि सामने ब्रेकर में ट्रक ने वाहन को धीमी किया और इसी दौरान कार उसमें जा घुसी। कार सवार दोनों घायलों को निकाला गया। गंभीर अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया।जहां पर उनकी मौत हो गई। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Suggested for you

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

चारामा पुलिस की कार्यवाही,नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार,

CG कांकेर /चारामा 20 दिसंबर :- घटना चारामा थाना क्षेत्र का है । जहां प्रार्थी …