बलरामपुर 21 नवंबर 2024। बसंतपुर थाना क्षेत्र के फुलीडूमर घाटी में एक अनियंत्रित डीजल टैंकर के पलटने से बड़ी दुर्घटना टल गई, टैंकर से बहते डीजल को लूटने के लिए स्थानीय लोग बाल्टी, डब्बा और गैलन लेकर उमड़ पड़े।
घटना के दौरान डीजल में आग लगने की संभावना के बावजूद लोग डीजल भरने से पीछे नहीं हटे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बसंतपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन भीड़ को काबू में करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इस हादसे के कारण फुलीडूमर घाटी के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो हाइड्रा क्रेन मंगवाई और टैंकर को खड़ा कर यातायात बहाल किया।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा टैंकर के घाटी उतरते समय अनियंत्रित होने से हुआ। पुलिस ने लोगों से आगजनी की आशंका को देखते हुए बार-बार सुरक्षा अपील की, लेकिन लूटपाट जारी रही।