Sunday, 22 December, 2024

CG… और बीच रास्ते पर अनियंत्रित होकर पलट गई डीजल टैंकर, बाल्टी, डब्बा लेकर डीजल लूटने मची होड़, जिसे जितना मिला लेकर…

बलरामपुर 21 नवंबर 2024। बसंतपुर थाना क्षेत्र के फुलीडूमर घाटी में एक अनियंत्रित डीजल टैंकर के पलटने से बड़ी दुर्घटना टल गई, टैंकर से बहते डीजल को लूटने के लिए स्थानीय लोग बाल्टी, डब्बा और गैलन लेकर उमड़ पड़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घटना के दौरान डीजल में आग लगने की संभावना के बावजूद लोग डीजल भरने से पीछे नहीं हटे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बसंतपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन भीड़ को काबू में करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इस हादसे के कारण फुलीडूमर घाटी के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो हाइड्रा क्रेन मंगवाई और टैंकर को खड़ा कर यातायात बहाल किया।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा टैंकर के घाटी उतरते समय अनियंत्रित होने से हुआ। पुलिस ने लोगों से आगजनी की आशंका को देखते हुए बार-बार सुरक्षा अपील की, लेकिन लूटपाट जारी रही।

इन्हें भी पढ़े :  छत्तीसगढ़ के वायरल कॉमेडी स्टार धनेश साहू का पहला छत्तीसगढ़ी गीत एमएस म्यूजिक प्रोडक्शन पर हुआ रिलीज, 6 घंटे में 1 लाख व्यू पार

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …