Plasfy-GraphicsDesigner
Breaking News

CG – अविनाश यादव का CISF में चयन, क्षेत्र सहित जिले का बढ़ाया मान…मसामाजिक जनों ने दी बधाई… बाजे,गाजे के साथ फूलों का हार पहनाकर ससम्मान किए रवाना…

धमतरी/नगरी 20 जनवरी 2025। मन में कुछ कर गुजरने की चाहत और लगन हो तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है, ठीक वैसे ही ग्राम बिरगुड़ी निवासी मन्नू लाल यादव के  पोता अविनाश यादव/गोलू पिता रामसिंग यादव माता सुलोचना यादव का चयन सीआईएसएफ में हुआ है,जिससे परिजनों एवं  सामाजिक जनों व ग्रामवासियों में खुशी की माहौल है,यादव समाज के युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डीके यादव एवं पदाधिकारीयों ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बचपन से ही होनहार और देश प्रेम की सेवा अविनाश यादव अपने संघर्ष और मेहनत, लगन के बूते सफलता हासिल करके देश के सेवा चयनित होकर गौरवान्वित  करके माता पिता के साथ यादव समाज जिला धमतरी का मान बढ़ाया है।

समाज प्रमुख को जानकारी मिलने पर कोसारिया यादव समाज जिला धमतरी समाज प्रमुख ने शुभकामनायें दिये,एवं संघर्ष करने कि जानकारी अविनाश के परिवार से लिया गया जिसमें जाने की तैयारी वह जोरों से कर रहा था, मेहनत सफल होते ही परिवारजनों, दोस्तो में खुशी की लहर दौड़ आई,ट्रेनिंग में रवाना होने के पूर्व अविनाश यादव को फूल माला पहनाकर परिजनों व ग्रामवासियों एवं दोस्तों ने बाजे गाजे के साथ उन्हें रवाना किए, इस दौरान उन्होंने धमतरी में मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए।

इस दौरान लोगों उनका सम्मान कर बधाई,शुभकामनायें प्रेषित किए,जिलाध्यक्ष अध्यक्ष हृदय राम यादव जिला सचिव योगेश यादव,धमतरी जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डीके यादव ,  संगठन मंत्री जीवन यादव,सिहावा क्षेत्र अध्यक्ष जयराम यादव, सचिव रामदयाल यादव, श्रवण यादव गोवर्धन यादव , सर्व यादव समाज अध्यक्ष नंद यादव, अंकालू चंद्रभान यादव ,शैलेन्द धेनुसेवक , दानेश , सुना राम, जसवंत  यादव, मन्नूलाल यादव ,गणेश राम यादव, कृष्ण यादव ,बीरेंद्र यादव बलदाऊ यादव ,प्रवीण यादव, हरीश यादव, हिमांशु यादव मन्नूलाल यादव,  नरेश यादव,संतकुमार यादव, संजय यादव , बसंत यादव, सविता यादव, संजय यादव, अमृत यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।

About Pankaj Yadu

Check Also

चारामा स्वास्थ्य केंद्र से अटैच 13 कर्मचारियों को वापस बुलाने विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र,,

Follow Us कांकेर/चारामा:  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा में 13 अधिकारी-कर्मचारियों का अन्य संस्थाओं में अटैचमेंट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *