गरियाबंद 29 अगस्त 2025:- जिले के अमलीपदर क्षेत्र में अवैध क्लिनिक और झोला-छाप डॉक्टरों के खिलाफ जिला टीम ने कार्रवाई की। टीम ने दिनभर में 3 जगहों पर दबिश दी। जांच में सामने आया कि एक होम्योपैथ डॉक्टर ने सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक खोल रखा था, वहीं एक अन्य शख्स ने मेडिकल दुकान चलाते हुए मरीजों का इलाज भी किया।
हैरानी की बात यह रही कि सरना बहाल गांव में एक शिक्षक ने अपने घर में इलाज करने का पूरा सामान रखा था और बिना पंजीयन मरीजों को दवा दे रहा था। टीम को यहां कई प्रमाण मिले, लेकिन उन्होंने सिर्फ नोटिस थमाकर कार्रवाई खत्म कर दी।
बताते चलेकि इस इलाके में 30 से ज्यादा झोला-छाप डॉक्टर सक्रिय हैं। जैसे ही टीम की भनक लगी, कई लोग क्लिनिक बंद कर भाग गए।
, हाल ही में एक घटना हुआ था संजू मंडल नामक व्यक्ति के इलाज से पेंड्रा के आदिवासी युवक पुरुषोत्तम ध्रुव की मौत हो गई थी। इस मामले में 26 अगस्त को पुलिस ने संजू और उसके साथी बंटी के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसी घटना के बाद प्रशासन ने छापेमारी शुरू की।
नोडल अफसर नर्सिंग एक्ट, हरीश चौहान ने बताया कि टीम लगातार जांच कर रही है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि किसी झोला-छाप डॉक्टर से इलाज न करवाएँ।

CG बगैर डिग्री इलाज का खेल, शिक्षक बना डॉक्टर घर में चला रहा क्लीनिक, प्रशासन ने मारा अवैध क्लीनिकों पर छापा,
Was this article helpful?
YesNo