कांकेर 13 नवंबर :- ।छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर जिले में भालू और तेंदूए का दिखना आम बात हो गई है, यहां पहाड़ी वाले क्षेत्र के गांवो में आए दिन भालू तेंदुआ दिखाई देते रहता है… तो कभी शहर के अंदर चहलकदमी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है ।
वहीं अब यहां भालू कुंए में गिर गया,जानकारी के मुताबिक भालू भोजन,पानी के तालाश में गांव पहुंचा और इस दौरान वह कुएं में गिर गया, वहीं लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर कुंआ में सीढ़ी लगाया और घंटो मशक्कत के बाद भालू का रेस्क्यू किया।
जानकारी के मुताबिक पुरा मामला कांकेर वन परिक्षेत्र के कन्हारपुरी गांव की बताई जा रही है,अंदेशा है कि भालू खाने की तालाश में गांव की तरफ पहुंचा और इस दौरान वह कुंआ में गिर गया होगा।