बिलासपुर। 26 अगस्त 2025।
भनवारटंक मरहीमाता मंदिर दर्शन करने पहुंचे एक ही परिवार के चार सदस्य सोमवार को दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। अचानक हुई तेज बारिश से नाला उफान पर आ गया और परिवार के चार लोग उसमें बह गए। इनमें से तीन मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है।
मिली जानकारी के अनुसार, बलौदा बाजार जिले के भाटापारा निवासी ध्रुव परिवार सोमवार को मंदिर दर्शन के लिए पेंड्रा के भनवारटंक पहुंचे थे। इसी दौरान जंगल में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते पास का नाला उफान पर आ गया और परिवार के सदस्य उसकी चपेट में आ गए।
हादसे में गौरी ध्रुव (13 वर्ष), निशांत ध्रुव (5 वर्ष) और मुस्कान ध्रुव (13 वर्ष) की बहने से मौत हो गई। तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, बलराम ध्रुव (45 वर्ष), निवासी परसदा, जिला बिलासपुर का अब तक पता नहीं चल सका है।
सूचना मिलते ही बिलासपुर कोटा पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और सुबह से ही रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण भी बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
यह दर्दनाक हादसा पूरे इलाके में शोक का माहौल पैदा कर गया है। मंदिर दर्शन के लिए आए परिवार पर जो दुखद संकट आया, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

CG – बिग ब्रेकिंग : 3 की मौत,मंदिर दर्शन करने एक ही परिवार के चार लोग नाले में बहे, तीन बच्चों की गई जान,चौथे की तलाश जारी…
Was this article helpful?
YesNo