रायपुर 23 नवंबर 2024। रायपुर दक्षिण विधान उपचुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है,बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी रायपुर दक्षिण के नए विधायक बन गए है, उपचुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है,सुनील सोनी एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंच चुके है, जहां स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ढोल बजाते नजर आए और सभी भाजपा नेता-कार्यकर्ता जीत की खुशियां मना रहे हैं।
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव अंतिमचरण के बाद
बीजेपी: 89059
कांग्रेस: 42977
कुल बढ़त:46082 (बीजेपी)
पोस्टल मतदान:
बीजेपी: 161
कांग्रेस: 76
अंतिम परिणाम:
बीजेपी: 89220, कॉंग्रेस: 43053
सुनील सोनी (बीजेपी) 46167 मतों से विजयी