बलौदाबाजारल 29 अगस्त 2025:- । जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हारी में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रक चालक युवक को लगभग 1 किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल रवाना किया। लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही एम्बुलेंस में युवक ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गिधौरी पुलिस मौके पर पहुँची और ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

CG ब्रेकिंग :- बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर,1 किलोमीटर तक घसीटा, हॉस्पिटल ले जाते हुए युवक ने तोड़ा दम, जांच में जुटी पुलिस
Was this article helpful?
YesNo