अम्बिकापुर 31जुलाई 2025। जिले के लुंड्रा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत असकला क्षेत्र में हाथी के हमले से दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले भी हाथी के कुचलने से एक महिला की जान चली गई थी। इस प्रकार दो दिन के भीतर हाथी के हमले में कुल तीन लोगों की जान जा चुकी है।
स्थानीय जानकारी के अनुसार, एक जंगली हाथी दल से बिछड़कर जंगल से बाहर निकल आया है और लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पात मचा रहा है। अकेले घूम रहा यह हाथी अब तक कई ग्रामीणों पर हमला कर चुका है। लुंड्रा के असकला गांव में दो लोगों को कुचलकर मार डाला गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, लोग खेत और जंगल की ओर जाने से डर रहे हैं।
वहीं, मैनपाट इलाके में हाथियों का एक पूरा दल लगातार उत्पात मचा रहा है। ग्रामीणों के मकानों को तोड़ा जा रहा है, फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वन विभाग की टीम हालात पर नजर रखे हुए है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ मौके के लिए रवाना हो गए हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे समूह में रहें और हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। वहीं, ग्रामीणों की मांग है कि हाथियों के आतंक से स्थायी राहत दिलाने के लिए सरकार विशेष योजना बनाए।

CG – ब्रेकिंग : हाथी के हमले से दो लोगों की मौत,इलाके में खौफ… दल से अलग हुए हाथी कहर, 2 दिनों के अंदर 3 लोगों को मार डाला…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।