भिलाई, 22 अगस्त 2025।
भिलाई के कैम्प-2 इलाके में गुरुवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब जमानत पर जेल से छूटकर आए कुख्यात अपराधी सोनू उर्फ बाबू रेड्डी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।
सूत्रों के अनुसार, सोनू रेड्डी एक पुराने मामले में गवाही रोकने के लिए गवाह के घर धमकाने पहुंचा था। वहां दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज और हाथापाई हुई। इस दौरान सोनू के हाथ से चाकू जमीन पर गिर गया। मौके का फायदा उठाकर गवाह के बेटे ने उसी चाकू से सोनू के पेट पर वार कर दिए।
लहूलुहान हालत में सोनू रेड्डी को हॉस्पिटल भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में खौफ और सनसनी फैल गई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र दोनों को हिरासत में ले लिया है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
सोनू रेड्डी पर पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज थे और वह हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था। इस वारदात ने एक बार फिर भिलाई में अपराध और गैंगवार के हालात को उजागर कर दिया है।

CG – ब्रेकिंग : जेल से बाहर आए कुख्यात अपराधी की चाकू गोदकर हत्या..पिता, पुत्र हिरासत में, इस वजह से दिया गया वारदात को अंजाम…
Was this article helpful?
YesNo