कोंडागांव 26, अगस्त 2025। कोंडागांव से इस वक्त की बड़ी ख़बर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां नेशनल हाईवे 30 में चित्रकूट विधायक विनायक गोयल और पूर्व विधायक बैदू कश्यप के काफिले में चल रही तीन गाडियां दुर्घटना का शिकार हो गया, खबरों की माने तो यहां विधायक और पूर्व विधायक के काफिले में चल रही तीन कारें आपस मे टकरा गई।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण सड़क में हुए जलभराव की वजह से ये दुर्घटना हुई है, राहत की बात ये है कि हादसे में चित्रकूट विधायक विनायक गोयल एवं पूर्व विधायक बैदू कश्यप पूरी तरह से स्वस्थ है।
बताया जा रहा है कि कार में बैठे कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें विधायक ने खुद फरसगांव अस्पताल पहुंचाया, और विधायक ने डॉक्टरों को घायल कार्यकर्ता का उचित उपचार करने के निर्देश दिए, घटना फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटला ढाबा के पास की बताई जा रही है।

CG – ब्रेकिंग : विधायक और पूर्व विधायक की वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त, काफिला की गाडियां आपस में टकराई,घायल को पहुंचाया गया अस्पताल…
Was this article helpful?
YesNo