बालोद 22 मार्च 2025। बालोद जिले से एक भीषण सड़क हादसे की ख़बर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां शादी कार्यक्रम से वापस लौट रहे एक ही परिवार के 17 लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए,जिसमें पांच लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है जबकि अन्य लोगों भी चोटें लगी है, घायलों में दो बच्चें समेत महिलाएं भी शामिल है, जिन्हें उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना बालोद थाना इलाके के मड़वापथरा गांव के पास की बताई जा रही है, जहां एक ही परिवार के 17 लोग शादी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जिसके बाद सभी क्रूजर वाहन में सवार होकर घर लौट रहे थे, उसी दौरान वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई,इस घटना में कई लोग घायल हो गए जबकि पांच लोग गम्भीर रूप से घायल है जिनका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई थी, इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलीस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस और लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, इधर पुलीस मामले की जांच में जुट गई है।
Live Cricket Info