कोंडागांव में बस्तर फाइटर के जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर लिया है,इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है, वहीं परिजनों में शोक की लहर है, जानकारी के मुताबिक जवान ने अपने घर में खुद को गोली मारकर सुसाईड किया है।
बताया जा रहा है कि पूरा घटनाक्रम कोंडागांव जिले के उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र के बारदा गांव की है,जहां धनोरा थाना में पदस्थ बस्तर फाइटर का जवान हरिलाल नाग अपने घर में सोते समय पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।
इधर मामले एसडीओपी सहित पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है, जवान ने खुदकुशी क्यों की इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है।