बालोद 17 दिसंबर 2024। जिले के मंगचूआ थाना क्षेत्र के चिलमघोटा गांव में बुधवार सुबह सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने बीच सड़क पर एक व्यक्ति की लहूलुहान लाश देखी। मृतक की पहचान 40 वर्षीय हेमलाल कोसमा के रूप में हुई है। शव का सिर कुचला हुआ था और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के कई निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाके में पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के पीछे आपसी रंजिश या अन्य कारण हो सकते हैं, हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। डीएसपी का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।