पेंड्रा 10 अगस्त 2025। रक्षाबंधन के त्योहार की खुशियां गौरेला थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में मातम में बदल गईं। बांधामुड़ा बैरियर के पास मुख्य सड़क मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, रक्षाबंधन मनाने निकले चार लोग एक ही बाइक में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मौके पर ही दुर्गावती और शनि की मौत हो गई। वहीं, सुरेश और समीर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल एमसीबी जिले के खड़गंवा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Live Cricket Info