Monday, 23 December, 2024

CG Breaking : तेज रफ्तार कार और पिकअप की भिड़ंत, कार चालक की मौत, पिकअप चालक घायल


बलरामपुर 19 नवंबर 2024।
कोतवाली थाना क्षेत्र के सरनाडीह के पास बीती रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में कार और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार कार चालक ने पहले सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को टक्कर मारी और इसके तुरंत बाद सामने से आ रहे पिकअप वाहन से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद घायल पिकअप चालक को तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक कार चालक के परिजनों को सूचना दे दी है।

यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ, जो एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की आवश्यकता को रेखांकित करता है।

इन्हें भी पढ़े :  CG - NEWS : किसानों ने डिप्टी CM अरुण साव से की मुलाकात, किए ये मांग... बोले - कर्मचारियों की गलती के कारण उन्हें हो रही परेशानी...

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …