बीजापुर 8 दिसम्बर 2025। बीजापुर से बड़ी ख़बर आ रही है,बताया जा रहा है कि यहां सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को नक्सलियों ने बंधक बना लिया है, जिसका इम्तियाज अली बताया जा रहा है,इस दौरान नक्सलियों द्वारा ठेकेदार से मारपीट किए जाने की भी जानकारी मिल रही है, खबरों की माने तो ठेकेदार का एक सहयोगी किसी तरह खुद को बचाकर वहां से भागा और इरापल्ली के मेटागुड़म कैंप पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक ठेकेदार और उसका एक सहयोगी सड़क निर्माण कार्य के देख रेख में लगे हुए थे,उसी दौरान कुछ नक्सली वहां पहुंचे और ठेकेदार इम्तियाज अली को बंधक बनाकर जंगल की ओर ले गए,इस दौरान उसका एक सहयोगी नक्सलियों के चंगुल से किसी तरह बचकर इरापल्ली के मेटागुड़म कैंप पहुंचा और पूरे घटनाक्रम को लेकर जानकारी दी।
इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए एसपी जितेंद्र यादव ने कहा है कि ठेकेदार के साथ काम करने वाला उसका एक साथी हमारे कैंप में पहुंचकर बंधक बनाए जाने की जानकारी दी है,हमारी टीम घटना की तस्दीक कर रही है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हालांकि नक्सलियों ने किस कारण से ठेकेदार को बंधक बनाया है ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है,वहीं इस घटना के बाद से पुलिस की टीम और सुरक्षा बलों ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान बढ़ा दिया गया है,फिलहाल घटना पर आगे का अपडेट का इंतजार है।

CG – ब्रेकिंग : सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को नक्सलियों ने बनाया बंधक,किसी तरह भागकर सुरक्षा कैंप पहुंचा साथी,पुलिस ने की जांच शूरू…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।