अंतागढ़ 21 नवंबर 2024। कर्रेगाँव में नवीन धान खरीदी केंद्र स्थापित करने की मांग को लेकर स्थानीय किसानों ने 22 नवंबर, शुक्रवार को सांसद निवास का घेराव करने और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान किया है। इस आंदोलन में 4 पंचायत अमोड़ी, जेठेगाँव, कानागाँव, और मंडागाँव के 12 गांवों के 733 किसान हिस्सा लेंगे।
किसानों ने इससे पहले शासन-प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए ज्ञापन सौंपा था, लेकिन इस समयावधि के बाद भी कोई ठोस जवाब नहीं मिलने से आंदोलन की घोषणा की गई है।
धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले गांवों में अमोड़ी, जेठेगाँव, कर्रेगाँव, नेलसोड़, लामन, गदाम, आमाकोट, उमकी, हल्बा सिकसोड़, नवागढ़, दुट्टापिपली, और मंडागाँव शामिल हैं।
किसानों ने जताई नाराज़गी
किसानों का कहना है कि क्षेत्र में धान खरीदी केंद्र की अनुपलब्धता से उन्हें अपनी फसल को दूरस्थ स्थानों पर ले जाना पड़ता है, जिससे समय और पैसे की बर्बादी हो रही है। कर्रेगाँव में धान खरीदी केंद्र की स्थापना