धमतरी : 6 अक्टूबर 2025। धमतरी जिले के रूद्री चौक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां अचानक एक हाथी पहुंच गया,रिहायशी इलाके में यूं अचानक हाथी को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया,मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को अलर्ट रहने की अपील कर रही है,बताया रहा है कि हाथी रूद्री चौक से होते हुए दुलारी नगर पहुंच गया है।
गौरतलब है कि हाथी बीते कुछ दिनों से धमतरी वन परिक्षेत्र के गंगरेल गांव के आस पास दिखाई दे रहा है, जिसे पूर्व में गंगरेल डैम, रिसॉर्ट और मां अंगारमोती मंदिर मार्ग विचरण करते देखा जा चुका है,हालांकि वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर नजर बनाई हुई है,और हाथियों की मौजूदगी को देखते आस पास के ग्रामीणों को अलर्ट किया जाते रहा है।
जानकारी के मुताबिक़ आज देर शाम हाथी गंगरेल से रूद्री चौक पहुंच गया, जहां हाथी को यूं अचानक देखकर वहां से होकर गुजर रहे लोगों में अफरा, तफरी मच गई,खबरों की माने तो हाथी रूद्री से कलेक्टर बंगला के सामने से होते हुए दुलारी नगर पहुंच गया है,वहीं वन विभाग की टीम लगातार हाथी पर नज़र बनाई हुई है, और लोगों को अलर्ट करते हुए हाथी के मौजूदगी वाले इलाके में ना जाने की अपील की जा रही है,जिससे लोग सुरक्षित रहे,रेंजर संदीप सोम ने बताया कि हाथी अभी दुलारी नगर क्षेत्र की तरफ गया है।

CG – ब्रेकिंग… रुद्री पहुंचा गजराज, रिहायशी इलाके यूं अचानक हाथी देख लोगों में हड़कंप,कलेक्टर बंगला के पास होते हुए… वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।