Sunday, 22 December, 2024

CG – ब्रेकिंग : घर के कमरे में युवती की लाश मिलने से सनसनी, हत्या या कुछ और,पुलिस हर एंगल से मामले की कर रही जांच…


कांकेर 18 नवंबर ।
चारामा थाना क्षेत्र के शरारपारा में उस समय सनसनी फैल गई जब रामचंद्र देवांगन के घर में एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली। घटना का खुलासा सुबह 5 बजे हुआ, जब रामचंद्र ने अपने बेटे के कमरे में युवती का शव देखा। मृतका की पहचान लिपिका देवांगन (निवासी नाकापारा, चारामा) के रूप में की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वीडियो देखें।।

घटना का विवरण:-
रामचंद्र देवांगन ने सुबह अपने बेटे दीपचंद देवांगन के कमरे में जाकर युवती का शव देखा। हैरानी की बात यह है कि घटना के समय दीपचंद घर पर नहीं था। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में क्या आया सामने?..

फिलहाल युवती की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लिपिका देवांगन रामचंद्र के घर कैसे पहुंची और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

इन्हें भी पढ़े :  CG - ब्रेकिंग : कार में 27 से लाख से ज्यादा कैश,रायपुर में चेकिंग के दौरान नोटो से भरा मिला बैग,जांच में जुटी पुलीस...

घटना के बाद शरारपारा में दहशत का माहौल है। आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने रात के समय किसी तरह की असामान्य गतिविधि नहीं देखी।

दीपचंद की तलाश जारी:
घटना के बाद से दीपचंद देवांगन का लापता होना मामले को और जटिल बना रहा है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और उम्मीद है कि उससे पूछताछ के बाद घटना की गुत्थी सुलझ सकेगी।

पुलिस का बयान:
चारामा थाना प्रभारी ने बताया कि यह एक संवेदनशील मामला है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

घटना ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है, और पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जा सके।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …