गरियाबंद 3 मई 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है,जिसके पास से एसएलआर हथियार और नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ घटना गरियाबंद के बीहड़ नक्सल प्राभावित क्षेत्र शोभा थाना इलाके की है,जहां के जंगल में नक्सलियों की मौजूद होने की सूचना जवानों को मिली थी जिसके बाद जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे,उसी दौरान बीते कल यानी शुक्रवार को जंगल में छुपकर बैठे नक्सलियों ने जवानों फर फायरिंग शुरु कर दी,इस दौरान जवाबी कार्रवाई में जवानों फायरिंग में एक बंदूक धारी नक्सली को ढेर हो गया।
इधर जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली बैक फुट पर चले गए और जंगल की आड़ लेकर भाग निकले, गरियाबंद एसपी ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है,जानकारी के मुताबिक इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है, गरियाबंद पुलिस और सुरक्षा बल के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है।

CG – ब्रेकिंग,नक्सली ढेर: जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया,हथियार भी बरामद, इलाके में बढ़ाई गई सर्चिंग…
Was this article helpful?
YesNo