कोरबा 21 अप्रैल 2025। कोरबा में एक बार फिर पटवारी को रिश्वत लेते ACB की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है,बताया जा रहा है कि पटवारी कलेक्टर कार्यालय के पास ही किसान से रुपए ले रहा था, उसी दौरान एसीबी की टीम ने रिश्वर लेते पटवारी को धर दबोचा,इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक पटवारी सुल्तान सिंह बंजारे कोरबा जिले के दूरस्थ वनांचल पाली क्षेत्र में पदस्थ है, आरोप है कि जो पासन क्षेत्र के दुल्लापुर में ऑनलाइन करने के एवज में किसान से दस हजार रुपए की मांग किया था, जिसकी शिकायत किसान ने बिलासपुर एसीबी में किया,जिसके बाद एसीबी की टीम ने मौके पर दबिश दी।
वहीं पटवारी द्वारा किसान से पैसे की मांग करने के मामले में पर्याप्त साक्ष्य होने के बाद एसीबी की टीम ने कलेक्टर ऑफिस के सामने दस हजार की रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई किया जा रहा है।

CG – घूसखोर पटवारी अरेस्ट : कलेक्टर कार्यालय के पास किसान से ले रहा था 10 हजार की रिश्वत, तभी पहुंच गई गई ACB की टीम, फिर…
Was this article helpful?
YesNo