रायपुर 23 नवंबर 2024। रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए मतगणना शुरू हो गई है,सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग जारी है,19 राउंड में वोटों मतगणना होनी है, जानकारी के मुताबिक अब तक यहां मुताबिक छठवे चरण के मतों की काउंटिंग पूरी हो गई है,जहां छठवे राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को 23107 मत और कांग्रेस के आकाश शर्मा को 11821 वोट मिले है, मतलब कि छढ़वे राउंड की गणना के बाद बीजेपी के सुनील सोनी 11286 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।
रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उप-चुनाव
छठवें चरण के बाद
बीजेपी: 23107
कांग्रेस: 11821
कुल बढ़त: 11286 (बीजेपी)